ब्रेकिंग:

सरोजनीनगर में खेल महोत्सव का भव्य फिनाले, स्टेला मैरिस व टेक्ट्रो एफसी विजेता

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी स्थित जय जगत पार्क में सांसद खेल महोत्सव एवं सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग (चरण–8) के अंतर्गत आयोजित इंटर-स्कूल व इंटर-क्लब फुटबॉल चैम्पियनशिप का भव्य ग्रैंड फिनाले बुधवार को उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें समर्पित रहा।

विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि खेल मैदान जीवन की सबसे बड़ी पाठशाला है, जहाँ से अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास का निर्माण होता है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के खेल-विजन को स्मरण करते हुए कहा कि उसी प्रेरणा से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद डॉ. दिनेश शर्मा के नेतृत्व में सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन देशभर में युवाओं को नई दिशा दे रहे हैं।

मुख्य अतिथि सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि सरोजनीनगर आज प्रदेश की अग्रणी विधानसभा के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि जहाँ पहले युवाओं के हाथ में हथियार थमाए जाते थे, आज उन्हें फुटबॉल, हॉकी स्टिक और रैकेट दिए जा रहे हैं—यही बदलते भारत की तस्वीर है।

चैम्पियनशिप में कुल 44 टीमों (22 इंटर-स्कूल व 22 इंटर-क्लब) ने भाग लिया और 45 मुकाबले खेले गए। फिनाले में इंटर-स्कूल वर्ग में स्टेला मैरिस और इंटर-क्लब वर्ग में टेक्ट्रो एफसी ने खिताब अपने नाम किया। विजेता टीमों को ₹50,000, उपविजेता टीमों को ₹25,000 तथा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए।

गौरतलब है कि 4 दिसंबर 2022 को शुरू हुई सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के आठ चरणों में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल सहित कई प्रतियोगिताएँ आयोजित हो चुकी हैं, जिनसे हज़ारों युवाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने का मंच मिला है।

Loading...

Check Also

सांसद खेल महोत्सव में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का संदेश : खेल को बनाएं जीवनशैली, अनुशासन को शक्ति

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आगरा/ लखनऊ : उप्र सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में खेल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com