ब्रेकिंग:

अटल जयंती पर प्रदेश भर में लोक-संस्कृति की गूंज, राष्ट्र प्रेरणा स्थल बनेगा राष्ट्रीय चेतना का केंद्र : जयवीर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) के अवसर पर राजधानी लखनऊ ऐतिहासिक और प्रेरणादायी क्षण का साक्षी बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 65 एकड़ में नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर राष्ट्र के प्रेरणा स्रोत तीन शीर्ष नायकों की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से कलाकारों द्वारा राजधानी लखनऊ सहित अन्य जिलों में भव्य प्रस्तुतियां दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का नया अध्याय रचा जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को सांस्कृतिक श्रद्धांजलि देते हुए उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग 25 दिसंबर को राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है। 25 दिसंबर को राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में चंचल बंजारा और प्रणव सिंह सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।

अटल शताब्दी जयंती अवसर पर संस्कृति और लोक परंपराओं की रंग-बिरंगी छटा प्रदेश के प्रमुख स्थलों पर सजीव होने जा रही है। राजधानी लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट से लेकर आगरा के ऐतिहासिक बटेश्वर, बलरामपुर और सीतापुर तक सांस्कृतिक उत्सव की गूंज सुनाई देगी, जहां कवि सम्मेलन, लोक गायन, सूफी संगीत, कठपुतली, शहनाई वादन, आल्हा गायन, राजस्थानी लोक नृत्य और मैजिक शो के साथ-साथ बम रसिया, धोबिया, फरूवाही और मयूर नृत्य जैसी मनमोहक लोक प्रस्तुतियां होंगी।

राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं लगी हैं। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा तीनों प्रतिमाओं के निर्माण पर करीब 21 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की गई है।

Loading...

Check Also

किसान, गरीब और वंचित वर्ग के सशक्तिकरण का रोडमैप है 2025-26 का अनुपूरक बजट: आशीष पटेल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com