ब्रेकिंग:

आनंदीबेन पटेल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं रोबोटिक्स स्मार्ट एग्रीकल्चर अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस में हुई सम्मिलित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल मंगलवार इंटीग्रल विश्वविद्यालय, लखनऊ में आयोजित “विकसित भारत” संकल्प को साकार करने की दिशा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं रोबोटिक्स आधारित स्मार्ट एग्रीकल्चर विषयक अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस के समापन एवं इंटीग्रल फार्मर्स अवार्ड कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं।

राज्यपाल ने कृषि के क्षेत्र में नवाचार कर आगे बढ़ रहे प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे किसान, जो नवीन तकनीकों और नवाचारों को अपनाकर न केवल अपने जीवन स्तर में सुधार कर रहे हैं।

राज्यपाल ने कहा कि पिछले दस वर्षों में देश भर में कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिला है। वे स्वयं किसान की बेटी हैं और पिछले लगभग 60 वर्षों से कृषि से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ी रही हैैं।

महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की हैं, इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोहों में लगभग 80 प्रतिशत पदक बेटियों को प्राप्त हो रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सभी माताओं का आभार व्यक्त किया। राज्यपाल ने “ड्रोन दीदी” पहल का उल्लेख करते हुए बताया कि वर्तमान में महिलाओं को ई-रिक्शा जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की पत्रिकाओं आईआईएएसटी सफरनामा तथा इंटीग्रल कृषि दर्पण का लोकार्पण किया एवं विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।

महानिदेशक, इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट डॉ0 हिमांशु पाठक, कृषि उत्पादन आयुक्त, उत्तर प्रदेश दीपक कुमार, कुलाधिपति इंटीग्रल विश्वविद्यालय प्रो0 सईद वसीम अख्तर, कुलाधिपति, रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी प्रो0 पंजाब सिंह, महासचिव अफ्रीकन-एशियन रूरल डेवलेपमेंट आर्गेनाइजेशन डॉ0 मनोज नारदेव सिंह, कुलपति, इंटीग्रल विश्वविद्यालय प्रो0 जावेद मुसर्रत, प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील चौधरी, निदेशक कृषि डॉ0 पंकज त्रिपाठी, निदेशक केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला डॉ0 ब्रजेश सिंह, अध्यापकों, विद्यार्थियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

ड्रोन, एआई, ईवी से लेकर ग्रीन एग्रीकल्चर तक नए युग के कौशल पर केंद्रित रहा राष्ट्रीय कौशल कॉन्क्लेव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं व्यावसायिक शिक्षा, कौशल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com