
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार 23 दिसंबर 2025 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा ऑपरेशन सतर्क के अंतर्गत लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब तस्करी से जुड़ा एक मामला प्रकाश में आया। सीआईबी/अपराध सूचना शाखा, लखनऊ (उत्तर रेलवे), आरपीएफ पोस्ट लखनऊ तथा जीआरपी थाना लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा प्राप्त विशेष सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी संख्या 14650 अमृतसर–जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस की जांच की गई। प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर ट्रेन के आगमन के उपरांत गाड़ी के जनरल कोच संख्या 196449/C से अवैध शराब की खेप बरामद की गई।
इस कार्रवाई में सेतुबंध पुत्र कृपा राम, उम्र 39 वर्ष, निवासी सेमरा, थाना कटरा, जनपद गोंडा (उत्तर प्रदेश), जो उक्त ट्रेन में साइड पेंट्री मैनेजर के रूप में कार्यरत था, को हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से हरियाणा राज्य में निर्मित विभिन्न ब्रांड की कुल 71 बोतलें (प्रत्येक 750 मिलीलीटर) बरामद हुईं, जिन्हें अवैध रूप से हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था। बरामद शराब को स्टेशन पर उतारकर अभियुक्त के विरुद्ध जीआरपी थाना चारबाग, लखनऊ में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat