
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार सदन में कोडीन सिरप पर विस्तार पूर्वक सरकार का पक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। नेता सदन ने स्पष्ट किया कि कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी और अवैध बिक्री को रोकने के लिए तीन सदस्यी एसटीएफ (Special Task Force) टीम गठित की गयी है।
औषधि प्रशासन विभाग (Drug Control) को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि सभी मेडिकल स्टोर्स पर कोडीन सिरप के स्टॉक का डिजिटल मिलान किया जाए, बिना डॉक्टर के पर्चे (Prescription) के बिक्री पाए जाने पर संबंधित स्टोर का लाइसेंस तत्काल निरस्त किया जाए।
मौर्य ने कहा कि यूपी के रास्ते अन्य राज्यों में होने वाली तस्करी को रोकने के लिए पुलिस विभाग को चेकपोस्टों पर सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, दवा के नाम पर जहर बेचने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मौर्य ने यह भी कहा कि प्रदेश के हर मंडल और प्रमुख जिलों में हाई-टेक साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित किए गए हैं। साइबर हेल्पलाइन 1930 को और अधिक सशक्त बनाया गया है, जिससे ठगी के शिकार लोगों का पैसा तत्काल फ्रीज करने में मदद मिल रही है। लगभग 630 करोड़ की भारी-भरकम धनराशि को विभिन्न बैंक खातों में फ्रीज (Freeze) कराया गया है। प्रदेश भर में लगभग 90,000 से अधिक संदिग्ध बैंक खातों को चिन्हित कर उन पर लेन-देन रोक दिया गया है।
उन्होंने अंत में कहा कि भाजपा का संकल्प सबका साथ, सबका विकास है। जबकि सपा का लक्ष्य केवल अपने कुनबे का विकास है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat