ब्रेकिंग:

ग्रामोदय की शोधार्थी प्रिय दर्शिका रानी को मिला यंग साइंटिस्ट अवार्ड

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में पर्यावरण विज्ञान विषय से शोध अध्ययन कर रही शोधार्थी प्रिय दर्शिका रानी को 13वे अंतरराष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कुलगुरु प्रो आलोक चौबे ने शोध छात्रा की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

शोधार्थी की शोध निर्देशिका एवं पर्यावरण और ऊर्जा विभाग की अध्यक्ष प्रो साधना चौरसिया ने बताया कि इंटरनेशनल साइंस कम्यूनिटी एसोसिएशन इंदौर के तत्वावधान में दो दिवसीय डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय फैजाबाद (अयोध्या) में आयोजित किया था। इस मौके शोधार्थी प्रिय दर्शिका रानी द्वारा प्रस्तुत चित्रकूट के औषधीय पौधों पर प्रत्यक्ष रूप से शोध पत्र के सुव्यवस्थित वाचन पर यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2025 से सम्मानित किया है।

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के बी एड विद्यार्थियों का विद्यालय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बी.एड. के तृतीय सेमेस्टर एवं बी.एल.एड. पाठयक्रम के सप्तम सेमेस्टर के छात्राध्यापकों/ छात्राध्यापिकाओं के चित्रकूट क्षेत्र के विद्यालयों में आयोजित 20 सप्ताह के शिक्षण अभ्यास एवं विद्यालय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो नन्द लाल मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। शिक्षण अभ्यास और प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक डॉ श्याम सिंह गौर ने विषय प्रवर्तन किया।

उत्तर प्रदेश के किसानों और पीएम श्री विद्यालय के बच्चों में ग्रामोदय कैंपस देखा

कृषि विभाग बांदा जिला उत्तर प्रदेश के किसानों ने महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कृषि संकाय में पहुंच कर कृषि फार्म और संकाय गतिविधियों का भ्रमण किया।

पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा, जिला चित्रकूट ,उत्तर प्रदेश के बालक/बालिकाओं ने अपने शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामोदय विश्वविद्यालय कैंपस का भ्रमण और संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया। इन विद्यार्थियों ने भारत रत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख के व्यक्तित्व और कृतित्व पर लगाई गई प्रदर्शनी को भी देखा।

Loading...

Check Also

बीबीएयू में ‘डिजिटल शिक्षा और स्वयं (SWAYAM)’ विषय पर हुआ एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार 23 दिसंबर को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com