
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना के अंतर्गत आ रही समस्याओं, सुझावों एवं उनके निराकरण के संबंध में सोमवार खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सभागार में अपरान्ह 02ः00 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंत्री राकेश सचान, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश ने की।
बैठक में स्टांप तथा पंजीयन मंत्री रविन्द्र जायसवाल, मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण उत्तर प्रदेश दानिश आजाद अंसारी, विधायक रफीक अंसारी, प्रमुख सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग अनिल कुमार सागर, विशेष सचिव शेषमणि पाण्डे, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड पंकज कुमार, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय कानपुर से पी.सी. ठाकुर, संयुक्त आयुक्त तथा यू.बी. सिंह, उपायुक्त सहित प्रदेश के विभिन्न पावरलूम बुनकर बहुल क्षेत्रों के बुनकर प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान विशेष रूप से वाराणसी, मऊ, गोरखपुर एवं मेरठ परिक्षेत्र के बुनकर प्रतिनिधियों द्वारा योजना के क्रियान्वयन में आ रही व्यवहारिक समस्याओं को रखा गया तथा उनके समाधान हेतु ठोस सुझाव एवं मांगें प्रस्तुत की गईं। बुनकरों ने विद्युत फ्लैट रेट योजना के अंतर्गत आने वाली कठिनाइयों को विस्तार से साझा करते हुए शीघ्र निराकरण की अपेक्षा व्यक्त की।

मंत्री राकेश सचान ने बुनकर प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याओं एवं सुझावों को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा तथा बुनकर हित में उनका सार्थक एवं व्यावहारिक समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बुनकरों के कल्याण, उत्पादन वृद्धि एवं रोजगार सृजन के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat