ब्रेकिंग:

“मित्राय” जरूरतमंदों के लिए सेवा, त्याग, समर्पण, निष्ठा, नैतिक सामाजिक दायित्वों का उदाहरण है : शशि किरण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : टीम “मित्राय” के 14 वे विशाल विंटर ड्राइव ब्लैंकेथोन के पोस्टर का विमोचन सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टीम मित्राय का हर वर्ष किया जाने वाला एक बहुत ही शानदार सराहनीय कार्य है। उन्होंने मित्राय के इस सेवा कार्य से आम जन को प्रेरणा लेकर जुड़ने ओर सफल बनाने को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

“मित्राय” टीम के साथी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी संदीप सारस्वत ने कहा कि जरूरतमंदों को नए गर्म कपड़े देना बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है, क्योंकि यह न केवल उनकी ठंड से जान बचाता है, बल्कि उन्हें गरिमा और सुरक्षा का एहसास कराता है, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आता है, गर्म कपड़े पाकर बुजुर्गों बच्चों महिलाओं के जीवन में खुशियाँ आती हैं, खासकर सर्दियों के मौसम में यह नेक और आवश्यक सेवा है।

“मित्राय” संस्था से जुड़े हुए एडिशनल एसपी एसीबी हिमांशु कुलदीप, उपाधीक्षक एसएमएस डॉक्टर संजय शेखावत, आईएएस के.के. सिंघल, डाक्टर रामबाबू गुप्ता गुप्ता हॉस्पिटल, चीफ इंजिनियर बुद्धि प्रकाश शर्मा, सुप्रीडेंट इंजीनियर रमाशंकर शर्मा अंजू शर्मा, पवन, शिल्पी झालानी, अमित गोयल, प्रकाश बेलानी, ने भी पोस्टर विमोचन पर अपनी शुभकामनाए दीं।

फाउंडेशन की फाउंडर योग एवं फिटनेस गुरु रश्मि शर्मा ने बताया कि टीम “मित्राय” संस्था द्वारा 2011 से जनवरी 2025 तक 63700 से अधिक स्वेटर कंबल हुडी एवं गर्म कपड़े राजस्थान में अनेकों स्थानों पर वितरित किए जा चुके हैं। वर्ष 2026 की 14वीं ड्राइव 20 दिसंबर से 31 जनवरी तक राजस्थान के विभिन्न स्थानों स्कूल्स व, बस्तियों में की जाएगी।फाउंडर मेंबर डॉ विनीत शर्मा ने कहा कि इस वर्ष की प्रथम ड्राइव मंगलवार 23 दिसंबर 2025 को जिला करोली के राजकीय बालिका सीनियर सैकेंडरी विद्यालय में सभी 400 बच्चियों को गर्म हुडी भेंट करके प्रारंभ की जा रही है।

Loading...

Check Also

विधानसभा की मर्यादा और संवैधानिक मूल्यों के सशक्त प्रतीक हैं अध्यक्ष सतीश महाना : डॉ. राजेश्वर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com