ब्रेकिंग:

रक्षा मंत्रालय में रिश्वतखोरी, 2.23 करोड़ रुपये के साथ CBI ने लेफ्टिनेंट कर्नल समेत दो को किया गिरफ्तार.

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को एक बड़े रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक निजी व्यक्ति विनोद कुमार को भी हिरासत में लिया गया है. दोनों की गिरफ्तारी 20 दिसंबर 2025 को की गई.

CBI ने यह मामला 19 दिसंबर 2025 को विश्वसनीय सूचना के आधार पर दर्ज किया था. आरोप है कि लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा, जो रक्षा उत्पादन विभाग में डिप्टी प्लानिंग ऑफिसर (इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड एक्सपोर्ट्स) के पद पर तैनात थे, निजी रक्षा कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के बदले नियमित रूप से रिश्वत लेते थे. इस साजिश में उनकी पत्नी कर्नल काजल बाली, जो श्रीगंगानगर (राजस्थान) में 16 इन्फैंट्री डिवीजन ऑर्डनेंस यूनिट की कमांडिंग ऑफिसर हैं, सहित अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

CBI के अनुसार, दुबई स्थित एक कंपनी के भारत संचालन से जुड़े राजीव यादव और रवजीत सिंह बेंगलुरु से काम कर रहे थे और लगातार लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा के संपर्क में थे. इन्हीं के कहने पर 18 दिसंबर 2025 को विनोद कुमार ने 3 लाख रुपये की रिश्वत लेफ्टिनेंट कर्नल को सौंपी.

जांच के दौरान CBI ने श्रीगंगानगर, बेंगलुरु, जम्मू और अन्य स्थानों पर छापेमारी की. दिल्ली स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल के आवास से 3 लाख रुपये की रिश्वत राशि, 2.23 करोड़ रुपये नकद और श्रीगंगानगर स्थित आवास से 10 लाख रुपये नकद के अलावा कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं. नई दिल्ली स्थित कार्यालय परिसर में भी तलाशी जारी है.

दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 23 दिसंबर 2025 तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. CBI ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है…

Loading...

Check Also

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने लॉन्च किया नया फंड

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने आईसीआईसीआई प्रू …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com