ब्रेकिंग:

श्रम एवं सेवायोजन मंत्री की अध्यक्षता में आगामी दो वर्षो की प्रस्तावित कार्ययोजना पर हुई चर्चा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर की अध्यक्षता में विधान भवन स्थित सभाकक्ष 80 में श्रम एवं सेवायोजन विभाग की आगामी 02 वर्षों की भविष्योन्मुखी प्रस्तावित कार्ययोजना संबंधी बैठक संपन्न हुई, जिसमें राज्यमंत्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी) भी उपस्थित रहे।

मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि श्रमिक हितार्थ योजनाओं का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद मुख्यालयों, तहसील मुख्यालयों, विकासखण्ड मुख्यालयों एवं बस स्टेशनों आदि सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिग्स, स्टैण्डी, बैनर आदि के माध्यम से वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये।

बैठक में श्रम विभाग की आगामी दो वर्षों की प्रस्तावित कार्ययोजना में कारखानों के पंजीयन को बढ़ाये जाने हेतु 10 से अधिक किन्तु 20 से कम कर्मकारों द्वारा शक्ति की सहायता से एवं 20 से अधिक किन्तु 40 से कम कर्मकारों द्वारा बिना शक्ति की सहायता से कार्य करने वाले कारखानों को पंजीयन के अन्तर्गत आच्छादित किये जाने हेतु आवश्यक संशोधन किया जायेगा।

प्रदेश में 12 नये औषधालय व 05 चिकित्सालय की स्थापना पर भी चर्चा हुई, जिसके अन्तर्गत कर्मचारी राज्य बीमा निगम नई दिल्ली के द्वारा प्रयागराज, फतेहपुर, अलीगढ़, वाराणसी, फिरोजाबाद, सोनभद्र, जालौन, कन्नौज एवं लखीमपुर खीरी में नये औषधालयों की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसकी कार्यवाही गतिमान है। इसी प्रकार मुरादाबाद, अयोध्या, बुलन्दशहर, ग्रेटर नोयडा एवं गोरखपुर में कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय की स्थापना की स्वीकृति भी प्रदान की गई है। कार्यवाही गतिमान है।
बैठक में प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डाॅ0 एम0के शन्मुगा सुन्दरम ने मंत्री अनिल राजभर एवं राज्य मंत्री मनोहर लाल ‘मन्नू कोरी‘ का आभार प्रकट किया ।

बैठक में कुणाल सिल्कू, एवं नीलेश कुमार सिंह विशेष सचिव, श्रम एवं सेवायोजन, उत्तर प्रदेश। मारकण्डेय शाही, श्रमायुक्त, नेहा प्रकाश निदेशक सेवा योजन, अपर निदेशक पी0के0पुण्डीर, संयुक्त सचिव गिरिराज पति द्विवेदी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने लॉन्च किया नया फंड

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने आईसीआईसीआई प्रू …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com