ब्रेकिंग:

बीबीएयू के कुलपति मित्तल द्वारा ‘भारत बौद्धिक्स’ योजना आधारित 21 पुस्तकों का किया गया विमोचन  

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने शुक्रवार 19 दिसंबर को विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के अंतर्गत शिक्षा की मुख्य धारणा में भारतीय ज्ञान परंपरा की ‘भारत बौद्धिक्स’ योजना के अंतर्गत कला विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों पर आधारित 21 पुस्तकों का विमोचन किया। विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के क्षेत्र संयोजक प्रो. जय शंकर पांडेय, डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. विक्टर बाबू, आईक्यूएसी डॉयरेक्टर प्रो. शिल्पी वर्मा, डायरेक्टर रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो. शिशिर कुमार एवं शिक्षा संकायाध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीबीएयू के डॉ. सुभाष मिश्रा द्वारा किया गया।

कुलपति मित्तल ने विद्या भारती की सरहाना करते हुए विश्वविद्यालय के समस्त पाठ्यक्रमों में भारतीय ज्ञान परंपरा के समुचित समावेशन की बात की। प्रो. राज कुमार मित्तल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से भारतीय ज्ञान प्रणाली को शिक्षा व्यवस्था में सम्मिलित किया गया है !

प्रो. जयशंकर पांडेय ने बताया कि विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान की ओर से उक्त विषय पर केंद्रित ‘भारत बौद्धिक्स’ परीक्षा का आयोजन उच्च शिक्षा स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थियों के लिए 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी।

परीक्षा हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। इसमें कुल 100 अंक का पेपर होगा। जिसमें 80 अंक बहुविकल्पीय प्रश्नों तथा 20 अंक वर्णनात्मक प्रश्नों के लिए निर्धारित है। उन्होंने बताया कि देशभर में इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम पुरस्कार ₹ 1,00,000/ द्वितीय पुरस्कार ₹ 50,000/ तृतीय पुरस्कार ₹ 25,000/ और चतुर्थ पुरस्कार ₹ 2,500/ व प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

प्रो. सुनीता मिश्रा, प्रो. हरिशंकर सिंह, विद्या भारती की ओर से डॉ. मंजुल त्रिवेदी, डॉ. सशक्त सिंह, डॉ. ऐश्वर्या सिंह, विभिन्न शिक्षक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

निर्यात कार्गो एक्सप्रेस को इच्छापुरी कंटेनर टर्मिनल से मुंद्रा बंदरगाह तक डबल – स्टैक कंटेनर ट्रेन संचालित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गुरुग्राम / दिल्ली : रेलवे ने माल ढुलाई के क्षेत्र में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com