Breaking News

पात्रों को प्राथमिकता के आधार पर काशीराम योजना के आवास आवंटित करने की मांग

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने डीएम को काशीराम आवास योजना में चयनित पात्रों को प्राथमिकता के आधार पर आवास आवंटित करने की मांग की है।

 

 

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि उन्होंने जमीनी स्तर पर सैकडों की संख्या में ऐसे चयनित अभ्यर्थी देखे है जो 2011 से अभी तक आवास लेने के लिए भटक रहे है। जबकि वह लोग इस योजना के पात्र भी है. फिर भी अधिकारी उनका उत्पीड़न  कर रहे है। ऐसे लोगों के लिए अब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी हक की लड़ाई लड़ेगी ताकि इन लोगों को न्याय मिल सके। उन्होंने बताया कि इसी तरह बीएसयूपी योजना के पात्र भी अभी तक आवास पाने में वंचित है ऐसे लोगों की जाँच कर उन्हें भी तत्काल आवास आवंटित किये जाएं। श्री वर्मा ने बताया कि इस संबंध में वह डीएम को एक ज्ञापन देने जा रहे है ताकि तत्काल इस समस्या से वंचितों को न्याय मिल सके।

Loading...

Check Also

मतदान प्रतिशत के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी एवं वेबसाइट पर डालने में देरी क्यों : सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एसोसिएशन फॉर ...