2018 में रिलीज हुई फिल्म संजू से सुर्खियों में आई एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना एक बार अपनी तस्वीर की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, करिश्मा ने अपने इंस्टा पेज पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बॉथटब में लेटे हुए नजर आ रही हैं। इसके बाद उन्होंने फैंस से इस फोटो का कैप्शन देने को कहा। इसके बाद से फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया हैं। जानिए, फैंस ने क्या लिखा है कैप्शन में…
करिश्मा अपनी खूबसूरत तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं। दर्शकों ने संजू फिल्म में एक्टर रणवीर कपूर के साथ करिश्मा को रोमांस करते देखा होगा। फिल्म में वह पिंक कलर के नाइटशूट में नजर आई थी और वेकराउंड में म्यूजिक था…आओ हजूर तुमकों सितारों में ले चलू। अब एक बार फिर टेलीविजन की मशूहर एक्ट्रेस अपने इस बॉथटम फोटोशूट के कारण चर्चाओं में हैं। करिश्मा इस फोटोशूट में बॉथटब में ब्लैक ड्रेस में पोज करती दिखाई दे रही हैं। इसके बाद उन्होंने फैंस से ही इस तस्वीर का कैप्शन देने को कहा। फिर फैंस भी कहा रुकने वाले थे। फैंस ने लिखा- हॉट एंड ब्यूटीफुल, स्टाइलिश इन ब्लैक ड्रेस, ठंड इतनी है नहाऊं की नहीं, श्लगता है तुम कपड़े उतारना भूल गई रेडी होकर बाथटब में कौन बैठता है भाई और काली नागिन इन बॉथटब।
Check Also
सोनी पल पर लौट रहा है टैलेंट का महासंग्राम, ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 11’
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : भारत में टैलेंट को पहचान देने वाला देश का …
Suryoday Bharat Suryoday Bharat