बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म मणिकर्णिका का पहला गाना विजयी भव रिलीज हो गया है। गाने में बिल्कुल शाही अंदाज नजर आ रहा है। गाने में कंगना एक सशक्त महिला के रूप में उभर कर आ रही है जो कि बहुत नेकदिल है। नेक दिल होने के साथ साथ वो काफी बहादुर और निडर भी है। वह अंग्रेजों के सामने झुकने की जगह उनके सामने डट कर खड़ी नजर आ रही है। विजयी भव गाने में कंगना रेड साड़ी के साथ मैचिंग ज्वैलरी पहने बेहद कमाल की लग रही हैं।
उनके हावभाव बिल्कुल रानी की तरह दिख रहे हैं। तलवारबाजी करते हुए कंगना का लुक काफी काबिले तारीफ है। कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे का लुक काफी अकर्षित करने वाला है। गाने में कंगना के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस गाने को शंकर अहसान लॉय ने कंपोज किया है और शंकर महादेवन ने अपनी मधुर आवाज से इस गाने को गाया है।

इसे मशहूर गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है। गाने में कंगना एक सशक्त महिला के रूप में उभर कर आ रही है जो कि बहुत नेकदिल है। नेक दिल होने के साथ साथ वो काफी बहादुर और निडर भी है। वह अंग्रेजों के सामने झुकने की जगह उनके सामने डट कर खड़ी नजर आ रही है। विजयी भव गाने में कंगना रेड साड़ी के साथ मैचिंग ज्वैलरी पहने बेहद कमाल की लग रही हैं।

उनके हावभाव बिल्कुल रानी की तरह दिख रहे हैं। तलवारबाजी करते हुए कंगना का लुक काफी काबिले तारीफ है। कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे का लुक काफी अकर्षित करने वाला है। गाने में कंगना के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस गाने को शंकर अहसान लॉय ने कंपोज किया है और शंकर महादेवन ने अपनी मधुर आवाज से इस गाने को गाया है। इसे मशहूर गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat