
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सेवानिवृत्त पेंशनभोगी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की पेंशन संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सोमवार 15 दिसंबर 2025 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, उ. रे., लखनऊ के सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया।
पेंशन अदालत के दौरान प्राप्त कुल 19 आवेदनों में से 16 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष 03 प्रकरणों को अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक शूरवीर सिंह ने स्वयं उपस्थित रहकर पेंशनभोगियों की समस्याओं की समीक्षा की तथा उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती अरिमा भटनागर के मार्गदर्शन में आयोजित इस पेंशन अदालत में कार्मिक शाखा के अधिकारी, कर्मचारी एवं पेंशनभोगी उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat