
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आशियाना, लखनऊ : प्रेरणाश्रोत बाबा नीम करौली जी की कृपा से इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (रजि.) द्वारा संचालित बृज की रसोई के अंतर्गत रविवार आशियाना क्षेत्र में निःशुल्क भोजन वितरण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
संस्था संस्थापक विपिन शर्मा ने बताया कि रविवार सायं 03 बजे से प्रारंभ हुई सेवा गतिविधि में बड़ी संख्या में बच्चों, बुजुर्गों तथा जरूरतमंद परिवारों ने सहभागिता की। संस्था के सदस्यों एवं स्वयंसेवकों ने अत्यंत अनुशासित एवं मानवीय दृष्टिकोण के साथ भोजन वितरण कार्य किया।

विशाल सक्सेना ने बताया कि अन्नदान भारतीय संस्कृति में सर्वोच्च मानवीय महत्व रखता है। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए बृज की रसोई प्रत्येक रविवार को आशियाना क्षेत्र में भोजन सेवा का नियमित संचालन करती है। विकास पाण्डेय एवं आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों तक सम्मानजनक सहायता और सहयोग पहुँचाना है, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए।
अनुराग दुबे ने सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि जनसहभागिता ही इस सेवा प्रकल्प की वास्तविक शक्ति है। गोविन्द सिंह ठाकुर ने बताया संस्था ने बताया कि यदि इच्छुक लोग इस पुनीत कार्य में प्रत्यक्ष सेवा में भाग ले सकते हैं या ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते हैं।

दीपक भुटियानी ने जानकारी दी कि आज का निःशुल्क भोजन वितरण सेक्टर–एम रिक्शा कॉलोनी, रतन खंड पार्क, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के पास स्थित झुग्गी–झोपड़ियाँ, निर्माणाधीन भवनों में कार्यरत श्रमिकों के अस्थायी आवास, नगर निगम जोन–8 की मलिन बस्तियाँ तथा रतनखंड पानी टंकी सहित अनेक क्षेत्रों में संपन्न हुआ। इस दौरान लगभग 1550 निराश्रित, असहाय एवं जरूरतमंदों को सप्रेम भोजन राजमा चावल एवं गाजर का हलुआ परोसा गया।
संस्था के समर्पित पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक दीपक भुटियानी, विशाल सक्सेना, अनुराग दुबे, आशीष श्रीवास्तव, विकास पाण्डेय, नवल सिंह, मुकेश कनौजिया, दिनेश पाण्डेय, ध्रुव सक्सेना एवं गोविन्द सिंह ठाकुर सहित अनेक समाजसेवियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat