ब्रेकिंग:

एस जी पीजीआई के 42वें स्थापना दिवस समारोह में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दी शुभकामनाएं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS) के 42वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए संस्थान के चिकित्सकों, शिक्षकों, शोधकर्ताओं एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि संजय गांधी पीजीआई न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में उच्चस्तरीय चिकित्सा, अनुसंधान एवं चिकित्सा शिक्षा का एक उत्कृष्ट केंद्र बनकर उभरा है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एसजीपीजीआई ने अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं, नवाचार आधारित शोध तथा गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा के माध्यम से लाखों मरीजों को नया जीवन दिया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि संस्थान भविष्य में भी चिकित्सा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छुएगा और जनसेवा के अपने दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाता रहेगा।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग, नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. अभिजात चंद्रकांत सेठ, संजय गांधी पीजीआई के निदेशक प्रो. राधाकृष्ण धीमन, संकाय अध्यक्ष प्रो. शालीन कुमार, डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. सी.एम. सिंह, विशेष सचिव कृतिका शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास एवं निवेश शिखर सम्मेलन- 2025 (विजन-2047) का दो दिवसीय आयोजन संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मत्स्य विकास विभाग का विकसित यूपी 2047 विजन डॉक्यूमेंट …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com