ब्रेकिंग:

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजकीय संप्रेषण गृह, मोहान रोड का भ्रमण कर, सुधार हेतु दिए आवश्यक निर्देश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने शनिवार राजकीय संप्रेषण गृह (किशोर), मोहान रोड, लखनऊ का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने संस्थान में निवासरत किशोरों हेतु उपलब्ध आवास, भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल प्रशिक्षण एवं पुनर्वास संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।

राज्यपाल ने किशोर गृह का विस्तृत निरीक्षण किया और संस्थान में रह रहे किशोरों से संवाद कर उनकी दिनचर्या, पढ़ाई, रुचियों एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों की पूर्व शैक्षिक स्थिति, वर्तमान में पढ़ाए जा रहे विषयों, शिक्षकों की संख्या एवं बच्चों की कुल संख्या के संबंध में जानकारी ली। शिक्षकों से शिक्षण व्यवस्था एवं पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की। राज्यपाल ने शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय से शिक्षकों को आमंत्रित कर विशेष विषयों की पढ़ाई कराने का सुझाव भी दिया।

राज्यपाल ने बताया कि राजकीय बाल गृह (बालिका), सिंधीखेड़ा पारा में कंप्यूटर, स्मार्ट क्लास सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि कक्षा 9, 10, 11 एवं 12 के बच्चों को रोजगारपरक कंप्यूटर कोर्स सिखाए जाएं। साथ ही संस्थान में संचालित इलेक्ट्रिशियन, पेंटिंग आदि स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण के अंतर्गत बच्चों को उपयोगी एवं मान्य प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराए जाएं।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बच्चों को समय-सारिणी के अनुसार प्रतिदिन पौष्टिक एवं संतुलित भोजन उपलब्ध कराया जाए तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए।

राज्यपाल पटेल ने बच्चों को राजभवन भ्रमण हेतु आमंत्रित किया और बताया कि राजभवन के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को बैंड, स्केटिंग एवं बांसुरी जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने राजभवन के माध्यम से सिलाई मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

विशेष कार्याधिकारी राज्यपाल डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, जिला प्रशासन के अधिकारी, किशोर गृह में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बच्चे उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

केजीएमयू में उप मुख्यमंत्री द्वारा एनालिटिकल प्वाइजन इन्फॉर्मेशन सेंटर व टॉक्सिकोलॉजी लैब का लोकार्पण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार लखनऊ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com