ब्रेकिंग:

सूचना मुख्यालय एवं जनपदीय सूचना अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला मुख्यालय सभागार में आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक विशाल सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सूचना निदेशालय के सभागार में सभी जनपदीय एवं मुख्यालय के अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक सूचना ने विभाग की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने, विभागीय कार्यप्रणाली में एकरूपता सुनिश्चित करने तथा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को और प्रभावी एवं तथ्यपरक ढंग से जनमानस तक पहुँचाने के निर्देश दिये।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए निदेशक सूचना विशाल सिंह ने कहा कि सूचना विभाग सरकार और जनता के बीच विश्वास का सशक्त सेतु है। सरकार की नीतियों, योजनाओं और विकास कार्यों को सरल, स्पष्ट, तथ्यपरक और समयबद्ध ढंग से जनता तक पहुँचाना सूचना विभाग की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

निदेशक सूचना ने कहा कि सूचना विभाग को अपनी ऊर्जा, आत्मविश्वास और नेतृत्वकारी भूमिका को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। विगत 08 वर्षों में जनपदों में प्रदेश सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यो की सही जानकारी लोगों तक पहुंचायी जाय।

अपर निदेशक अरविन्द कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनपदों में किये जा रहे विकास कार्यों, योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित सक्सेज स्टोरी, लेख आदि के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जाय। उन्होंने कहा कि जनपदीय कार्यालयों को और सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ किया जायेगा, जिससे कार्य करने में कोई असुविधा न हो।

कार्यशाला में वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी संजय कुमार सिंह ने विभागीय बजट एवं वित्तीय प्रावधानों एवं नियमों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सहायक निदेशक चन्द्र मोहन द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया।

इस अवसर पर सहायक निदेशक अनुराग प्रसाद, सतीश चन्द्र भारती, जितेन्द्र प्रताप सिंह, चन्द्र विजय वर्मा, अमित यादव सहित जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मऊ में 308 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / मऊ : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com