ब्रेकिंग:

पश्चिम मध्य रेलवे और बैंक ऑफ बड़ौदा के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : पश्चिम मध्य रेल, मुख्यालय, जबलपुर और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच गुरुवार 11 दिसम्बर 2025 को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयु) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेलवे के मनन सभागार में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एस.डी. पाटीदार की उपस्थिति में उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (मानव संसाधन विकास) सुश्री पूर्णिमा जैन और क्षेत्रीय प्रमुख (बैंक ऑफ बड़ौदा) अशोक कुमार ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों को विशेष वेतन पैकेज और उन्नत बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है।

इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के कर्मचारियों को बड़ौदा गवर्नमेंट सैलरी पैकेज के अंतर्गत निम्नलिखित विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएंगीः-

व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा : ड्यूटी के दौरान एवं ड्यूटी के बाहर दुर्घटना की स्थिति में बीमा सुरक्षा।

अस्पताल नकद लाभ योजनाः अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में नकद लाभ ।

खास ऋण सुविधाएंः होम लोन, पर्सनल लोन, वाहन ऋण आदि पर विशेष ब्याज दरें।

डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर विशेष लाभः आकर्षक ऑफर एवं रिवॉर्ड्स।

कार्यक्रम में मुख्य कार्मिक अधिकारी अजय कुमार दीक्षित, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (राजपत्रित) राहुल श्रीवास्तव, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (औ.सं) संजय कुमार, सचिव/प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी दिवाकर शुक्ल, सचिव/प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी रविन्द्र कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी किशोर कुमार बोरासी, सहायक कार्मिक अधिकारी अभय कुमार गुप्ता एवं कार्मिक विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित थे। यह साझेदारी कर्मचारियों के वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Loading...

Check Also

बुन्देलखण्ड में संचालित बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी में 20 हजार से अधिक महिलाएं बनीं लखपति दीदी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / झाँसी : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com