ब्रेकिंग:

बुन्देलखण्ड में संचालित बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी में 20 हजार से अधिक महिलाएं बनीं लखपति दीदी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / झाँसी : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा प्रदेश में दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़ी ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह एवं अन्य सामुदायिक संस्थाओं के माध्यम से संगठित करते हुए उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कृषि एवं गैर-कृषि आधारित आजीविका से जोड़ते हुए उन्हें लखपति महिला बनाने हेतु कार्य किया जा रहा है एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जोड़ा जा रहा है, ताकि वे सालाना कम से कम एक लाख या उससे अधिक की आय अर्जित कर सकें।

बुन्देलखण्ड में संचालित बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी ने महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का काम किया है। बलिनी आधी आबादी के स्वावलंबन की मिशाल बन गयी है। कम्पनी दुग्ध उत्पादकों से दुग्ध एकत्र करने के बाद उसे संरक्षित कर बेचती हैं। महिलाओं की इस साहसिक पहल ने उनकी आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चलाई जा रही कम्पनी सदस्यों को पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था, कृत्रिम गर्भाधान, गुणवत्तायुक्त पशु आहार आदि सुविधाएं भी मुहैया करा रही है । राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी की स्थापना 2019 में झांसी में की गयी थी। कम्पनी का उद्देश्य सदस्य उत्पादकों को विशेष रूप से महिलाओं के हितों की रक्षा करना है।

बुन्देलखण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सातों जनपदों के 1351ग्रामों से 90 हजार महिलाओं द्वारा प्रतिदिन 2.72लाख लीटर से अधिक दुग्ध का संग्रह किया जा रहा है। कम्पनी में लगभग 20000 से अधिक महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं।

Loading...

Check Also

महानिदेशक (संरक्षा) रेलवे बोर्ड वर्मा ने लखनऊ जं. – मल्हौर – लखनऊ रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : महानिदेशक (संरक्षा) रेलवे बोर्ड, हरी शंकर वर्मा शुक्रवार अपने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com