ब्रेकिंग:

ज़ी5 की फिल्म साली मोहब्बत की स्क्रीनिंग के लिए सितारे हुए भारी संख्या में शामिल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : ज़ी5 की नई रोमांचक फिल्म साली मोहब्बत अब स्ट्रीमिंग पर उपलब्ध है और चर्चा में बनी हुई है। टिस्का चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म ड्रामा, धोखा और उलझे रिश्तों को प्रदर्शित करती है, जिसे राधिका आप्टे और दिव्येंदु की दमदार अदाकारी ने जीवंत बना दिया है।

फिल्म की रिलीज़ से पहले ज़ी5 ने मुंबई में लगातार खास स्क्रीनिंग्स आयोजित कीं, जिनमें इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियाँ शामिल हुईं। निर्माता मनीष मल्होत्रा, फिल्म की मुख्य कलाकार राधिका आप्टे, दिव्येंदु, अंशुमान पुष्कर, सौरसेनी मैत्रा और पहली बार निर्देशन कर रहीं टिस्का चोपड़ा इस कार्यक्रम में मौजूद थे। इसके अलावा करण जौहर, काजोल, भूमि पेडनेकर, फराह खान, उर्मिला मातोंडकर, नुसरत भरूचा, रसिका दुगल, अभिषेक बनर्जी, वरुण शर्मा, हिना खान, करण टक्कर और कई अन्य सितारे भी इस खास आयोजन का हिस्सा बने।

काजोल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की समीक्षा साझा की। उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, “कितनी शानदार, मज़ेदार और डार्क थ्रिलर है! ज़रूर देखें। पूरी टीम को बधाई, खासकर @radhikaofficial को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए।”

फराह खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जिस इंसान की मैं बहुत प्रशंसा करती हूँ, @manishmalhotra05, और उनकी अगली पेशकश #SaaliMohabbat @ज़ी5।”

फिल्म साली मोहब्बत को क्यों देखना जरूरी है, इस पर बात करते हुए निर्देशक टिस्का चोपड़ा ने कहा, “ज्यादातर थ्रिलर फिल्में केवल शरीर, हथियार और मकसद पर केंद्रित होती हैं, लेकिन मैं अपराध के पीछे के भावनात्मक तूफानों को दिखाना चाहती थी। ”

लंबे समय के बाद स्क्रीन पर लौट रहीं अभिनेत्री राधिका आप्टे ने कहा, “साली मोहब्बत किसी दूसरी क्राइम थ्रिलर जैसी नहीं है, जिसमें आपसे तेज़ एक्शन फिल्म की उम्मीद की जाती है। यह एक धीरे-धीरे उभरने वाली कहानी है; शांत, स्थिर और बहुत ही भावपूर्ण माहौल वाली।”

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मण्डल रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सम्पति एवं यात्री सुरक्षा हेतु निरंतर प्रयासरत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देश में एवं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com