
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देश में एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी एस रामकृष्णन के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा, रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही बचपन बचाओ अभियान के तहत मानव तस्करी की रोकथाम का निरंतर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में सहायक सुरक्षा आयुक्त/ छपरा , प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान सुभाष चंद्र यादव एवं रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक आनंद मोहन सिंह,कांस्टेबल राम कुमार यादव, बब्लू कुमार यादव , विजय यादव तथा नागेंद्र यादव द्वारा बुधवार 10.12.25 को निगरानी के दौरान 01 शातिर अपराधी को रेलवे स्टेशन सिवान जंक्शन प्लेटफॉर्म संख्या 03 के पूर्वी छोर पर एक रेल यात्री ऋषि रंजन, निवासी ग्राम मधुबन, जिला दरभंगा का मोबाइल छिन कर भागते हुए से समय लगभग 16.45 बजे चोरी किये गये 01 अदद रेडमी नोट 75 मोबाइल, मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार 28 वर्षीय अभियुक्त का नाम विशाल कुमार निवासी हथुआ, जिला गोपालगंज तथा बरामद किये गये मोबाईल की अनुमानित कीमत रूपये 20,000/-( बीस हज़ार रुपये मात्र) आंकी गई । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर राजकीय रेल पुलिस को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौपां गया ।

शुक्रवार 05.12.025 को रेलवे सुरक्षा बल कंट्रोल की सूचना पर गाड़ी संख्या 12165 के कोच संख्या एस 2 के बर्थ संख्या 27 पर यात्री जय सरोज का ट्राली बैग छूटने की सूचना प्राप्त होने पर ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल ललन कुमार द्वारा गाड़ी को अटेंड किया तो उक्त कोच के उक्त बर्थ पर ट्राली बैग न होकर पिट्ठू बैग मिला जिसे बल पोस्ट पर लाकर जमा किया था । सोमवार 08.12. 25 को छूटे ट्राली बैग को लेने के लिए यात्री जय सरोज द्वारा रेल मदद 139 पर शिकायत दर्ज करायी थी वे जौनपुर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर आए तथा उनके द्वारा बताया गया कि शुक्रवार 05.12.25 को जंघई रेलवे स्टेशन पर उतरते समय उनका बैग छूट गया था रेलवे सुरक्षा बल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बैग को रेलवे सुरक्षा पोस्ट मऊ पर सुरक्षित किया गया । यात्री जय सरोज पूछताछ उसके द्वारा दिए गए कागजातों का मिलान करने पर सही पाकर बाद संतुष्ट व पहचान होने के उपरांत सही सलामत जय सरोज पुत्र महेंद्र सरोज को सुपुर्द किया गया बैग में रखे सामान की कीमत रूपये 4400/ यात्री द्वारा बताया गया यात्री द्वारा अपने छूटे सामान को प्राप्त करने के उपरांत रेलवे सुरक्षा बल का आभार व्यक्त किया गया।

सोमवार 08.12.25 को रेलवे सुरक्षा बल भटनी के प्रभारी निरीक्षक डी के राय पोस्ट पर मौजुदगी में एक व्यक्ति पोस्ट पर उपस्थित हुआ तथा अपना नाम पता रजत सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी ग्राम पाथर हाट थाना गौरी बाजार जिला देवरिया उत्तर प्रदेश का निवासी बताते हुए बताया कि वह 07.12.25 को गाड़ी संख्या 15008 के एम -2 कोच बर्थ 56 में पीएनआर 2727208571 लखनऊ से देवरिया तक यात्रा किया देवरिया उतर गया और उसका मोबाइल ट्रेन में छूट गया जिसकी सूचना उसने रेल मदद 139 पर दी। सूचना के बाद उनको बताया गया की मोबाईल भटनी में बरामद कर रखा गया है। रेल मदद से प्राप्त सूचना पर वह रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भटनी में उपस्थित हुआ है । प्रभारी निरीक्षक ने पूछताछ करने के बाद पूरा इत्मीनान कर उक्त मोबाइल को सुपुर्द किया । मोबाईल को पाकर यात्री द्वारा रेलवे सुरक्षा बल की भूरी भूरी प्रशंसा किया। यात्री ने अपने मोबाइल की कीमत 20000/- रुपया बताया गया ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat