ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल एवं कौशल विकास संगठन की संयुक्त कार्यशाला में महिला वित्तीय सशक्तिकरण पर चर्चा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल एवं कौशल विकास संगठन के संयुक्त तत्ववाधान तथा मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन की अध्यक्षता में बुधवार 10 दिसम्बर 2025 को न्यू लोको कालोनी स्थित इन्द्रप्रस्थ सामुदायिक भवन में 11:00 बजे से महिला वित्तीय सशक्तिकरण एवं 12:00 बजे से वित्तीय कल्याण संवर्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने महिला कर्मचारियों के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह,सहायक कार्मिक अधिकारी वीरेंद्र यादव समेत कार्मिक विभाग के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं भारी संख्या में मंडल कार्यालय पर कार्यरत महिला कर्मचारी उपस्थित थी।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने सभी का स्वागत करते हुए बताया की यह कार्यशाला आपको जानकारी देने के लिए आयोजित किया गया है । आप अपने भविष्य की आवश्यकताओं जैसे बच्चियों की शादी, बच्चों की उच्च शिक्षा, भवन निर्माण या गंभीर बीमारियों के उपचार के समय से वित्तीय रूप से तैयार रहने के लिए समय रहते बचत करने के उपायों को अपनाकर अपना और अपने आश्रितों का भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं । आप सब के बीच कौशल विकास संगठन के सलाहकार वक्ता के रूप में कन्हैया कुमार आपको समस्त वित्तीय सलाह देने के लिए उपस्थित हैं, आप अपनी बचत, इन्वेस्टमेंट या बीमा के विषय में कोई भी प्रश्न इनसे पूछ कर अपनी प्राथमिकताएँ तय कर सकते हैं।

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने आयोजन में आये सभी कर्मचारियों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला प्रतिभागियों को वित्तीय योजना पर व्यक्तिगत मार्गदर्शन कर वित्तीय क्ष्रेत्र में सक्षम बनाना है।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह द्वारा किया गया ।

Loading...

Check Also

प्रदेश में 3 करोड़ दीदियों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने व एक करोड़ को लखपति बनाने का लक्ष्य : मौर्य

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / बदायूं : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com