
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सोहावल : अयोध्या जनपद में लखनऊ मार्ग से लगे हुए कलावती रामचंद्र पब्लिक स्कूल में बुधवार स्कूल की प्रेरणास्रोत एवं संस्थापक स्वर्गीय कलावती दुबे व स्व.रामचंद्र दुबे की प्रतिमा का स्कूल प्रांगण में भावपूर्ण अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. संजय मयुख, राष्ट्रीय सह मीडिया प्रमुख एवं प्रवक्ता भाजपा तथा विपिन भाई पटेल (गोता), वाइस चेयरमैन गुजकोमासोल, गुजरात ने संयुक्त रूप से मूर्ति अनावरण कर दिवंगत दंपति को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में आमंत्रित, उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा ने पहुंचकर संस्थापक स्वर्गीय माता पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य राज्यों से आए विशिष्ट अतिथियों ने इस संस्कारपूर्ण आयोजन की सराहना की। बच्चों की रामायण झांकियों व भजनों ने पूरे परिसर को आध्यात्मिक वातावरण से भर दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित संस्थापक के पुत्र शोभ नाथ दुबे, शशिनाथ दुबे (वरिष्ठ पत्रकार), अखिलेश दुबे व पौत्र अभिषेक (जीतू) दुबे, अमित दुबे, मयंक दुबे के साथ पूरा परिवार स्कूल के बच्चे अभिभावकगण, जनपद के सम्मानित लोगों के अतिरिक्त आस पास की हजारों जनता उपस्थित थी ! सभी ने स्व.कलावती के अध्यापन के प्रयासों की प्रशंसा की।

इस कार्यकर्म में केआरसी परिवार ने सबका स्वागत किया, इस अवसर पर मिल्कीपुर विधायक चंद्रभान पासवान, रालोद नेता विश्वेश नाथ मिश्रा, जिला बीजेपी उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, सपा नेता अनूप सिंह, जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह, अजय रावत, सभी दलों के स्थानीय नेता और अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अंत में पुरस्कार तथा कम्बल वितरण किया गया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat