मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खास तौर पर राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रदर्शन को उसके नेताओं के ‘अहंकार’ का परिणाम बताते हुए मंगलवार को कहा कि यह 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की ‘विदाई का संकेत देता है. एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए भाजपा की हार के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की ‘जन विरोधी’ और ‘किसान विरोधी’ नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. मलिक ने कहा कि यह भाजपा की 5- 0 से हार है. जनता ने भाजपा नेताओं के अहंकार के खिलाफ वोट दिया. उन्होंने भाजपा शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम रुझानों का जिक्र करते हुए यह कहा. मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. मलिक ने कहा कि रोजगार का संकट, जीएसटी और नोटबंदी जैसे कदमों का चुनाव नतीजों में असर देखने को मिला है. एनसीपी नेता ने कहा कि जिस तरह भाजपा खुद की सत्ता वाले राज्यों में हार रही है, वह 2019 में लोकसभा चुनाव में भाजपा के हारने का संकेत देता है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस ने पहले ही भाजपा की हार को भांप लिया था. इसलिए उसने राम मंदिर विवाद का मुद्दा उछाल दिया. उन्होंने कहा कि इसलिए लोगों ने चुनावों में भाजपा का ‘राम नाम सत्य कर दिया।
विस चुनाव नतीजों के बहाने एनसीपी ने भाजपा पर साधा निशाना, बोली- 2019 के आमचुनाव में एनडीए की विदाई का संकेत
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat