दिल्ली: दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक नामी पब्लिक स्कूल में पांचवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता की खबर है. स्कूल के गार्ड पर ही इस करतूत का आरोप लगा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपी की उम्र को लेकरअसमंजस में है. आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. स्कूल प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लग रहा है क्योंकि नाबालिग को नौकरी पर कैसे रखा गया, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.
घटना के दौरान आरोपी नाबालिग को मौके पर पकड़ लिया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, 11 साल की छात्रा परिवार के साथ उत्तम नगर में रहती है. बच्ची के पिता कार मैकेनिक का काम करते हैं.छात्रा पास के एक पब्लिक स्कूल में पांचवीं कक्षा की छात्रा है. बच्ची के पिता ने बताया कि वह दोपहर में बच्ची को स्कूल में लेने गए. तभी उनकी बेटी ने बताया कि गार्ड उसे दूसरे बाथरूम में ले गया. जहां उसने बच्ची के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की. बच्ची ने शोर मचादिया. शोर सुनकर स्कूल के टीचर और अन्य लोग इकट्ठा हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी.आरोपी शख्स नाबालिग बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी की उम्र 16 से 17 के बीच है. पुलिस ने बच्ची के बयान पर केस दर्ज कर लिया है.
Check Also
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ : आईसीआईसीआई प्रू वेल्थ फॉरएवर-विरासती योजना के लिए आसान उत्पाद
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने एक आसान और …
Suryoday Bharat Suryoday Bharat