ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत अक्सर अपने बयानों और हरकतों की वदह से लाइमलाइट में रहती हैं। राखी और विवाद का चोलीदामन का साथ है। हाल ही में अब राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं। राखी ने ब्राइडल तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि आज ट्रायल था ड्रेसेस का सब्यसाची के साथ। इन दिनों राखी दीपक कलाल के साथ अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। दोनों ने अपनी शादी का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया शेयर किया। कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी और इंटरनेट सेंसेशन दीपक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि वह 31 दिसंबर को लॉस एंजेलिस में शादी करने वाले हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि वह शादी में आने वाले सभी मेहमानों को आईफोन 12 प्लस तोहफे के तौर पर देंगे। अब ये तो वो दोनों ही जानते हैं जो फोन अभी तक लॉन्च ही नहीं हुआ वो कैसे गिफ्ट कर सकते हैं। राखी और दीपक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वह न्यूड शादी करेंगे। वहीं दोनों प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गाली गलौज करते नजर आए थे। दोनों ने अपनी शादी का बजट 70 करोड़ बताया। अब दोनों की शादी में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
दीपक कलाल की दुल्हन बनने जा रही हैं राखी सावंत, शेयर किया ब्राइडल लुक
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat