ब्रेकिंग:

ऑस्ट्रेलिया के नए अध्यक्ष ने अपनी टेस्ट टीम से कहा- आक्रामक लेकिन खेलभावना से खेलो

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स ने अपनी टेस्ट टीम से खिलाफ सीरीज में ‘आक्रामक लेकिन खेलभावना से’ खेलने का आग्रह किया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट छह दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा. नए कोच जस्टिन लैंगर के साथ खिलाड़ियों से पूरी ईमानदारी से खेलने की उम्मीद की जा रही है. एडिंग्स के हवाले से ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ में कहा गया, ‘अच्छा और आक्रामक क्रिकेट खेलो. लोग नहीं चाहते कि हम रक्षात्मक खेले. लेकिन, वे यह भी चाहते हैं कि हम खेल का सम्मान करें. अच्छी तरह जीते और हारने पर भी गरिमा बनाए रखें.’ उन्होंने कहा, ‘मैं खिलाड़ियों को यही सलाह दूंगा कि अपना स्वाभाविक खेल दिखाएं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटप्रेमी उनसे यही चाहते हैं.’
आपको बता दें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 71 साल से टेस्ट सीरीज नहीं जीतने की नाकामी को भुलाकर विराट की कप्तानी में 6 दिसंबर से शुरू हो रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी. स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना खेल रही कमजोर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारत को पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेलना हैं. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज साल 1947 में आजादी के बाद लाला अमरनाथ की कप्तानी में खेली थी. उस दौरे पर भारत को कंगारू टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-0 से शिकस्त दी थी. भारत अब तक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है.

Loading...

Check Also

62वीं अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप 2025-26 संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे खेलकूद संवर्धन बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वाधान में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com