चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Xiaomi आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में खास फीचर्स दिए है, जिसमें कैमरे से लेकर इंटरफेस तक शामिल है। साथ ही इस फोन को कंपनी फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उतारेगी। साथ ही यह भी माना जा रहा हैं कि यह फोन नोकिया के नोकिया 6.1 प्लस और रियलमी 2 प्रो को टक्कर दे सकता है। इससे पहले इस फोन को कंपनी ने थाईलैंड में लॉन्च किया था। आइए जानते है इसके बारे में……….
Redmi Note 6 Pro की कीमत
कंपनी ने इस फोन की शुरूआती कीमत 13,999 रुपए रखी है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन को कई वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें 4 और 6 जीबी रैम शामिल है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन के पहले वेरियंट की कीमत 13,999 रुपए रखी है और दूसरे वेरियंट की कीमत 15,999 रुपए रखी है। इसके साथ ही इस फोन की सेल 23 नंवबर यानी कल से शुरू हो जाएगी।
Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने इस फोन में 6.26 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल है। इसके साथ ही इस फोन में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 636 का प्रोसेसर दिया है। शाओमी ने इस फोन में 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम दी है और 64 जीबी स्टोरेज दी है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं। अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ व जीपीएस जैसे फीचर्स दिए है और साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat