ब्रेकिंग:

प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अमीनाबाद घंटाघर पार्किंग का किया लोकार्पण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना अमीनाबाद क्षेत्र में बढ़ती ट्रैफिक समस्या को देखते हुए नगर निगम द्वारा विकसित किए गए नए पार्किंग स्थल का आज उद्घाटन किया। इस अवसर पर लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

गौरतलब है कि नवंबर महीने में मंत्री सुरेश खन्ना जी द्वारा अमीनाबाद स्थित घंटाघर पार्क परिसर का निरीक्षण किया गया था। उस दौरान उन्होंने पार्क में फैले अतिक्रमण और गंदगी को हटाने, स्थान का सौंदर्यकरण करने तथा यहां एक व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए थे।

नई विकसित पार्किंग सुविधा में कुल 235 वाहनों के खड़े होने की क्षमता विकसित की गई है, जिसमें 200 दोपहिया वाहन और 35 चारपहिया वाहन आसानी से पार्क किए जा सकेंगे। अधिकारियों के अनुसार इस पार्किंग के शुरू हो जाने से अमीनाबाद बाजार में वर्षों से चली आ रही पार्किंग अव्यवस्था और जाम की समस्या में उल्लेखनीय कमी आएगी।

उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में मध्य विधानसभा के उपविजेता रजनीश गुप्ता जी, क्षेत्रीय पार्षद शफीकुर्र रहमान ‘चचा’ जी, पार्षद सौरभ सिंह ‘मोनू’ जी, पार्षद प्रतिनिधि सुनील शंखधर जी, भाजपा नेता सुनील मिश्रा जी, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ‘रिंकू’ जी, रानी लक्ष्मी बाई वार्ड से उपविजेता दीपक सोनकर ‘शैलू’ जी शामिल रहे। नगर निगम प्रशासन की ओर से नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार तथा डॉ. अरविंद कुमार राव, अधिशासी अभियंता अतुल मिश्रा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

स्थानीय व्यापारियों और क्षेत्रीय निवासियों ने पार्किंग निर्माण को सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि इससे न केवल बाजार आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि यातायात व्यवस्था भी सुचारु होगी।

Loading...

Check Also

यूपी में जल का अपार भंडार, देश में चिन्हित 111 वाटर इनलैंड में से 11 वॉटर इन्लैंड यूपी में : दयाशंकर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : अंतर्देशीय जल परिवहन उत्तर प्रदेश के लिए एक नया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com