
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे पर सोमवार 08.12.2025 को भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के संकल्प हॉल में 08.12. 25. सोमवार को भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
महापरिनिर्वाण दिवस प्रतिवर्ष 6 दिसंबर को भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। वे भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पी थे। 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में जन्मे डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपना जीवन विशेषकर दलितों, महिलाओं और मजदूरों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया, जिन्हें व्यवस्थागत सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा था। भारत भर में लाखों लोग इस पावन दिवस पर उनकी शिक्षाओं और एक न्यायपूर्ण एवं समावेशी समाज के निर्माण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर विचार करके उनकी विरासत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
महाप्रबंधक अमिताभ ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। महाप्रबंधक के साथ प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी पी.के. सिंह, ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल बैरवा, उत्तर पश्चिम रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर एवं उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री विनोद मेहता ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष तथा अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहेब के योगदान, संविधान निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और समानता, न्याय एवं निष्पक्षता पर आधारित उनके विचारों को याद कर 2 मिनट का मौन रखा तथा अंत में सभी ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat