
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : एक पिता, जिसकी यादें धुंधली पड़ रही हैं, जिसे अपनों की पहचान मुश्किल लगने लगी है, जिसे सहारे की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है… लेकिन उसी को अपनों ने तीर्थयात्रा पर अकेला छोड़ दिया। ‘ग़दर 2’ और ‘अपने’ जैसे कालजयी सिनेमाई अनुभव देने वाले अनिल शर्मा की फिल्म ‘वनवास’ – एक ऐसी कहानी, जो दिल को छू लेगी, आंखें नम कर देगी और शायद कई दिलों को सोचने पर मजबूर भी कर देगी।
‘वनवास’ एक 101% शुद्ध दिल छू लेने वाला सफर है, जो रिश्तों की खूबसूरती का जश्न मनाती है। ‘गदर 2’ के बाद उत्कर्ष और सिमरत की हिट जोड़ी एक बार फिर ‘वनवास’ में साथ नजर आएगी, जो उनके किरदारों में नई ताजगी भर देती है।
निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा, “मैं ऐसी फिल्म बनाना चाहता था, जो हर उम्र के लोगों को छू सके, हर पीढ़ी से जुड़े और परिवारों को एक साथ लाए। ‘वनवास’ प्यार, मूल्यों और उन दिल छू लेने वाली रिश्तों की बात करता है, जो हमें परिभाषित करते हैं।”
फिल्म के बारे में नाना पाटेकर ने कहा, “‘वनवास’ हमारे समय का प्रतिबिंब है। आज परिवारों में अनकही दूरियां, गलतफहमियां और एक-दूसरे के लिए समय की कमी जैसी कई चुनौतियां हैं। “
फिल्म के बारे में बात करते हुए उत्कर्ष शर्मा ने कहा, “‘वनवास’ एक ऐसी फिल्म है, जो हमें अपने रिश्तों और उन बंधनों पर सोचने पर मजबूर कर देती है, जो हमें जोड़कर रखते हैं।”
सिमरत कौर ने कहा, “‘वनवास’ में जो मुझे सबसे अच्छा लगा, वो इसकी गहराई थी और यह कि यह किस खूबसूरती से परिवार के रिश्तों और मुश्किलों और उनकी कुर्बानियों को दर्शाती है।
कुछ कहानियां दिल को छू जाती हैं, तो कुछ हमेशा के लिए यादों में बस जाती हैं। देखिए ‘वनवास’, ज़ी बॉलीवुड पर पहली बार, बुधवार, 10 दिसंबर, रात 9 बजे!
Suryoday Bharat Suryoday Bharat