
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में ग्रे-सिम लर्निंग्स फाउण्डेशन एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहयोग से बृहद रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया। रोजगार मेले में कुल 33 प्रतिष्ठित कम्पनियों को प्रतिभाग हेतु आमंत्रित किया गया था।

प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि मेले में युवाओं को अधिकतम रोजगार अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख कम्पनियों को शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि यह मेला प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के क्रियान्वयन को गति देने और प्रशिक्षित युवाओं को उद्योगों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
ट्रेनिंग, काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी एम. ए. खाँ ने जानकारी दी कि रोजगार मेले में कुल 605 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 476 अभ्यर्थियों का विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 रुपये से 27,000 रुपये प्रतिमाह तक वेतन तथा अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि उच्च संख्या में चयन इस मेले की सफलता को दर्शाता है।
रोजगार मेले को सफल बनाने में ग्रे-सिम लर्निंग्स फाउण्डेशन एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय का विशेष योगदान रहा, जिनके सहयोग से अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने की प्रक्रिया सुगम और प्रभावी बनी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat