
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : आगामी माघ मेला–2026 के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए उ.रे.,लखनऊ मंडल द्वारा यात्री सुविधाओं एवं रेल संचालन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए तैयारियाँ तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में मण्डल रेल प्रबंधक, लखनऊ, सुनील कुमार वर्मा द्वारा आज प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ तथा प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशनों का विस्तृत निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, सुरक्षा प्रबंधों तथा सफाई व्यवस्था को परखा। इस दौरान उन्होंने माघ मेला अवधि में भारी संख्या में आने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए सम्बंधित अधिकारिओं को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के प्रमुख बिंदु :-
यात्री सुविधाएँ
प्रतीक्षालयों, अतिरिक्त पेयजल की उपलब्धता, सार्वजनिक सूचना तंत्र (PA सिस्टम) तथा अस्थायी सहायता काउंटरों की स्थापना की प्रगति का निरीक्षण किया गया।
टिकट वितरण प्रणाली एवं डिजिटल सेवाएँ
यात्री कतारों को कम करने के लिए अतिरिक्त अस्थाई बुकिंग काउंटरों की स्थापित करने एवं M-UTS (मोबाइल अनरिज़र्व्ड टिकटिंग सिस्टम) को बढ़ावा देने हेतु स्टेशनों पर प्रचार सामग्री और सहायता कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।
खानपान प्रबंधन
यात्रियों को स्वच्छ और उचित दरों पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खानपान स्टॉलों की संख्या बढ़ाने तथा उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पेयजल, चाय–नाश्ता तथा आवश्यक खाद्य वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।
अतिरिक्त टिकट जांच स्टाफ की तैनाती
मेला अवधि में बढ़े हुए यात्री दबाव के मद्देनज़र अतिरिक्त टिकट चेकिंग स्टाफ की तैनाती की जाएगी। स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण तथा टिकटधारक यात्रियों के सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने हेतु विशेष टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए।
सफाई एवं स्वच्छता
स्टेशनों पर स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती, कचरा निस्तारण व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
भीड़ प्रबंधन
माघ मेला अवधि में भारी भीड़ को नियंत्रित करने हेतु अतिरिक्त पैसेंजर होल्डिंग एरिया बैरिकेडिंग, मार्ग निर्देशन संकेतक, यात्री मार्गों तथा सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत करने के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई।
संचालन एवं सुरक्षा
RPF और GRP के साथ समन्वय बढ़ाने, स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने तथा निगरानी कैमरों की उपलब्धता एवं कार्यक्षमता जांचने के निर्देश दिए गए।
अस्थायी व्यवस्था
मेले में आने वाले यात्रियों के लिए सहायता केंद्र, चिकित्सा सुविधा , मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स आदि सुविधाएँ मेला से पहले स्थापित करने पर जोर दिया गया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat