ब्रेकिंग:

बीबीएयू में नवाचार, डिज़ाइन एवं उद्यमिता पर द्विदिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का सफल समापन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ द्वारा नवाचार, डिज़ाइन एवं उद्यमिता पर आयोजित द्विदिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का समापन समारोह संपन्न हुआ। यह कार्यशाला जिला शिक्षा अधिकारियों के लिए आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य नवाचार, डिज़ाइन थिंकिंग और उद्यमिता की समझ को सुदृढ़ करना था। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर विवेक नौटियाल, संयुक्त निदेशक, समग्र शिक्षा (माध्यमिक) उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मंच पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर ब्रजेश कुमार शर्मा, विषय विशेषज्ञ, समग्र शिक्षा (माध्यमिक), माहीप सिंह, हेड, इनोवेशन हब, उ.प्र., डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, नोडल सेंटर हेड प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा एवं कार्डिनेटर डॉ. अर्पित शैलेश मौजूद रहे।

नोडल सेंटर प्रमुख प्रो. नवीन कुमार अरोरा ने कार्यशाला के विभिन्न सत्रों का सारगर्भित विवरण प्रस्तुत करते हुए महत्वपूर्ण निष्कर्षों व प्रतिभागियों के उत्साहपूर्ण सहभाग को साझा किया। इस दौरान विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा नवाचार, डिजाइन एवं उद्यमिता से संबंधित विभिन्न उप-विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किये गये। आमंत्रित वक्ताओं में प्रो. मनोज जोशी, कंसल्टेंट, इनक्यूबेशन एवं उद्यमिता, बीबीएयू, डॉ. इरफाना राशिद, कश्मीर विश्वविद्यालय, मदन मोहन शरण सिंह, मैनेजर, आईपी एवं टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, इनोवेशन सेंटर, कानपुर एवं लतीफ़ उस्मानी, पैनलिस्ट मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति की ओर से प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में डॉ. अर्पित शैलेश ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जिलों से आये शिक्षा अधिकारी, DIET एवं SCERT सदस्य‌ एवं अन्य प्रतिभागी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

मोतीलाल नेहरू और उनकी की संपत्ति का विवरण

सूर्योदय भारत विशेष : मोतीलाल नेहरू ने अपनी संपत्ति मुख्य रूप से वकालत के अत्यंत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com