ब्रेकिंग:

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में एनवायरनमेंट एंड सोसाइटी की 7वीं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में शनिवार को एनवायरनमेंट एंड सोसाइटी (आईसीईएस 2025) की 7वीं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया। संगोष्ठी का उद्धाटन करते हुए प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की वजह से शहरों में चुनौतियां बढ़ गई हैं।

परिवहन मंत्री ने कहा कि पिछले 200 साल के दौरान हुई औद्योगिक क्रांति की वजह से पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। छोटे-छोटे प्रयासों से बड़े बदलाव किए जा सकते हैं, इसलिए हमें अभी से उपाय करने होंगे। इसलिए उन्होंने अपने विभाग इलेिक्ट्रक बसों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया। लखनऊ में पर्यावरण के स्तर में सुधार के पीछे इलेिक्ट्रक बसों की संख्या बढ़ना भी एक बड़ी वजह है। अभी तक 15 शहरों में ही इलेिक्ट्रक बसों का संचालन होता था। अब इनकी संख्या बढ़कर 43 हो गई है। इस मौके पर कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने कहा कि पर्यावरण के मुद्दे पर पूरे विश्व में आम सहमति बनाना जरूरी है। लोकसेवा आयोग के सदस्य एके वर्मा ने कहा कि पर्यावरण जैसे मुद्दे हमें वैश्विक सोच रखनी होगी।

ग्लोकल एनवायरनमेंट एंड एसोसिएशन के अध्यक्ष एमडी गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण मानवता के अस्तित्व से जुड़ा सवाल है। कार्यक्रम के दौरान ग्लोकल एनवायरनमेंट एंड एसोसिएशन की ओर से संस्था के संस्थापक रामकुमार वर्मा की याद में लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड की शुरुआत की गई। इस साल यह अवार्ड डॉ. क्षेत्रपाल गंगवार को दिया गया। समारोह के दौरान परिवहन मंत्री को अमेरिकन यूनिवर्सिटी की ओर से मानद उपाधि प्रदान की गई। सम्मेलन का आयोजन ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया, सांस्कृतिक संपदा संरक्षण हेतु राष्ट्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला, उत्तर प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड, अमेरिकी विश्वविद्यालय अमेरिका, ईसीआरडी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, हिसार (हरियाणा), वैश्विक पर्यावरण एवं सामाजिक संघ (जेसा) की ओर से किया गया। सम्मेलन का संयोजन डॉ. नलिनी मिश्रा एवं डॉ. राज कुमार सिंह ने किया।

पौधे को मिलता है उर्वरक का सिर्फ 30 फीसदी हिस्सा- अनेजा

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना स्टेट यूनिवर्सिटी, रैले के समुद्री, पृथ्वी और वायुमंडलीय विज्ञान विभाग के प्रो. विनय पी अनेजा ने कहा कि कृषि में इस्तेमाल होने वाली उर्वरक का सिर्फ 30 फीसदी हिस्सा ही पौधे को मिलता है। वहीं 70 फीसदी हिस्सा बर्बाद हो जाता है। इसकी वजह से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है।

Loading...

Check Also

नवम्बर माह में 4,486.49 करोड़ रुपये का आबकारी राजस्व प्राप्त हुआ : नितिन अग्रवाल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के आबकारी राजस्व में वित्तीय वर्ष 2025-26 के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com