
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : धनुष और कृति सैनन स्टारर ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज़ के पहले हफ्ते में ही 118.76 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (जीबीओसी) कलेक्शन पार कर लिया है, जो कि फिल्म के लिए एक बड़ा मुकाम है। यह सफलता दिखाती है कि कहानी ने विभिन्न प्रांतों में दर्शकों से कितना गहरा जुड़ाव बनाया है।
ए.आर. रहमान के सदाबहार संगीत, हिमांशु शर्मा और नीरज यादव की दिल से लिखी कहानी, आनंद एल राय के संवेदनशील निर्देशन और भूषण कुमार के सहयोग से सजी यह फिल्म दुनिया भर के दर्शकों के दिलों को छू रही है। दमदार अभिनय और परतदार कहानी ने मजबूत वर्ड-ऑफ माउथ और दोबारा देखने की उत्सुकता जगा दी है।
‘तेरे इश्क में’ अपनी बढ़ती चर्चा और कई प्रमुख क्षेत्रों में हाउसफुल शोज़ की वजह से सिनेमाघरों में मजबूती से बनी हुई है। दर्शक अब भी बड़ी संख्या में थिएटर्स पहुँच रहे हैं और यह रफ्तार आने वाले हफ्ते में भी अच्छे बॉक्स ऑफिस की ओर इशारा करती है।
‘तेरे इश्क में’ इस समय दुनिया भर के सिनेमाघरों में जोरों-शोरों से चल रही है।
गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येल्लो द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के निर्माता हैं आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, निर्माता भूषण कुमार और कृष्ण कुमार। निर्देशन आनंद एल राय का है, जबकि कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है। फिल्म में संगीत ए.आर. रहमान का है और बोल इरशाद कामिल के हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat