बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ में मौत के कुएं का सीन फिल्माया गया है। बॉलीवुड निर्देशक अली अब्बास जफर इन दिनों सलमान खान को लेकर फिल्म‘भारत’ बना रहे हैं। फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी और तब्बू की भी अहम भूमिका है। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग दुबई, अबु धाबी और माल्टा में पूरी होने के बाद अब ‘भारत’ की पूरी टीम देश में फिल्म की शूटिंग कर रही है। अली अब्बास जफर ने इस शूटिंग के दौरान की ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें देखा जा सकता है कि ‘मौत के कुएं’ के सीन की शूटिंग हो रही है। जफर ने अपने टविटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए बताया कि कैसे उत्तर प्रदेश के स्टंटमैन ने सलमान के साथ इस सीन की शूटिंग की। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा,‘अभी-अभी अपनी जिंदगी का सबसे खतरनाक ऐक्शन सीन यूपी से आए स्टंटमैन के साथ ‘मौत के कुएं’ शूट किया है।’यह फिल्म 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।
सलमान खान ने ‘भारत’ के लिए शूट किया मौत के कुएं का सीन, ईद के मौके पर होगी रिलीज
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat