ब्रेकिंग:

नवम्बर माह में 4,486.49 करोड़ रुपये का आबकारी राजस्व प्राप्त हुआ : नितिन अग्रवाल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के आबकारी राजस्व में वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बताया कि माह नवम्बर, 2025 तक प्रदेश ने 35,144.11 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है, जो गतवर्ष इसी अवधि में प्राप्त 30,402.34 करोड़ रुपये की तुलना में 4,741.77 करोड़ रुपये अधिक है। यह 15.59 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। निर्धारित 37,900 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 92.73 प्रतिशत राजस्व प्राप्त कर विभाग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। केवल नवम्बर माह में ही 4,486.49 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले वर्ष के नवम्बर माह के 4,071.47 करोड़ रुपये की अपेक्षा 10.19 प्रतिशत अर्थात 415.02 करोड़ रुपये अधिक है।

मंत्री अग्रवाल ने कहा कि अवैध शराब के विरुद्ध कठोर कार्रवाई विभाग की प्राथमिकता है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अक्टूबर माह तक प्रदेश में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के कुल 70,017 अभियोग दर्ज किए गए, जिनमें 18.5 लाख लीटर अवैध मदिरा बरामद की गई। अवैध कारोबार में सम्मिलित 13,243 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 2,464 को जेल भेजा गया तथा तस्करी में प्रयुक्त 94 वाहनों को जब्त किया गया है। इसी क्रम में नवम्बर, 2025 में विभाग की दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही के तहत अवैध शराब पर शिकंजा और कसते हुए कुल 10,002 अभियोग दर्ज किए गए। लगभग 2.35 लाख बल्क लीटर अवैध मदिरा/मादक द्रव्य की बरामदगी की गई, 1,812 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 297 को जेल भेजा गया तथा अवैध तस्करी में प्रयुक्त 14 वाहनों को जब्त किया गया।

Loading...

Check Also

अधिक से अधिक खाद्य प्रसंस्करण यूनिटें लगाए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय : मौर्य

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मां शीतला अतिथि …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com