
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यक्रम का समापन किया। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा 03 से 05 दिसम्बर 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यक्रमों के सफल समापन पर मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि योगी सरकार दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास, पुनर्वास और आत्मनिर्भरता के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
समापन अवसर पर मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि योगी सरकार दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है। 03 दिसम्बर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ के जुपिटर हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 व्यक्तियों, संस्थाओं, नियोक्ताओं और श्रेष्ठ दिव्यांग कार्मिकों को राज्यस्तरीय पुरस्कार प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने 500 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल और विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए, दिव्य कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और विशेष विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए। इसके साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग के कक्षा 9 से 12 तक के 5,33,285 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण-पत्र तथा कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं विवाह अनुदान योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
03 से 05 दिसम्बर तक आयोजित दिव्य कला प्रदर्शनी कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही, जिसमें लगभग 70 सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं ने अपने स्टाल लगाए। विभागीय विद्यालयों, डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, जगद्गुरु रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय तथा अन्य प्रतिष्ठित स्वैच्छिक संस्थाओं ने अपने-अपने उत्पादों और सेवाओं की प्रदर्शनी लगाई। दिव्यांग कलाकारों और बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने प्रतिभा और क्षमता का सुंदर प्रदर्शन किया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat