
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मां शीतला अतिथि गृह, सयारा में कौशाम्बी जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि शीत ऋतु के दृष्टिगत जनपद के सभी गौ-आश्रय स्थलों में गोवंशों को ठंड से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं भूसा-चारा आदि की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखी जाय। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में नवनिर्मित इंक्यूबेशन सेंटर का शीघ्र संचालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने जनपद में प्रचुर मात्रा में उत्पादित अमरूद, केला, बेर, मिर्च की पैकेजिंग के लिए पैकेजिंग केंद्र बनाने एवं ब्रांडिंग व मार्केटिंग पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विद्यालयों की यूनिफॉर्म तैयार करने आदि स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय, ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से और सशक्त एवं आत्मनिर्भर हो सकें। उन्होंने अधिशासी अभियंता, विद्युत से कहा कि जनपद में निर्धारित समयावधि तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही निर्धारित समयावधि में खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मां शीतला अतिथि गृह, सयारा में एक और मीटिंग हाल बनाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद में उपयुक्त विद्यालयों को ही परीक्षाओं के लिए केंद्र बनाया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जनपद के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को जनपद में अपराध पर नियंत्रण एवं शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
बैठक अध्यक्ष,जिला पंचायत कल्पना सोनकर, पूर्व सांसद विनोद सोनकर, धर्मराज मौर्य, जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी प्रमुख रूप मौजूद रहें।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat