मुम्बई : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने हाल ही में अपना 53वां बर्थडे सैलिब्रेट किया है। इस खास मौके पर उनकी फिल्म जीरो का ट्रेलर भी रिलीज हुआ है। जन्मदिन पर इस फिल्म के ट्रेलर को खास अंदाज में रिलीज किया गया। मुंबई में ही मेरठ जैसे लुक को बनाया गया। सेट पर मेरठ की फील लाने के लिए फेमस जलेबीवाला की शॉप भी लगाई गई थी। इसके अलावा बुक स्टोर और मोबाइल स्टोर भी बनाए गए। इस इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट ने खास अंदाज में एंट्री की।
शुक्रवार को आए इस फिल्म के ट्रेलर इवेंट में शाहरुख खान रेड कलर की शर्ट पहनकर आए। उनकी ये शर्ट काफी चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, ये शर्ट बनारसी गमछे से बनाई गई थी। या कहें उसी स्टाइल के फैिब्रक के पैटर्न से इसे बनाया गया था। उन्होंने कमर में गमछा बांधकर स्टेज में एंट्री की।फिल्म में डायरेक्टर आनंद एल. राय बता चुके हैं कि फिल्म का नायक (बउआ सिंह) अपने जीवन में अधूरा है और वे अपने इस अधूरेपन से दूसरे को पूरा करने की कोशिश करता है। इसी दौरान वह अपने छोटे से शहर मेरठ से न्यूयॉर्क तक की यात्रा करता है। इसके अलावा बुक स्टोर और मोबाइल स्टोर भी बनाए गए।
रिलीज हुआ फिल्म जीरो का ट्रेलर, इवेंट में किंग खान ने पहनी बनारसी गमछे से बनी शर्ट
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat