
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : अशोक कुमार वर्मा, महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली-अंबाला रेल सेक्शन का गुरुवार 04.12.2025 को निरीक्षण किया । दिल्ली डिवीज़न के मण्डल रेल प्रबंधक पुष्पेश रमन त्रिपाठी, और दूसरे सीनियर रेलवे अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे।
अशोक कुमार वर्मा ने अपना निरीक्षण नई दिल्ली से शुरू किया, उन्होंने होलंबी कलां स्टेशन का निरीक्षण किया, उसके बाद नरेला और सोनीपत स्टेशन गए और रेल ट्रैक, OHE, सिग्नलिंग सिस्टम का निरीक्षण किया और आखिर में जगाधरी वर्कशॉप पहुंचे। उन्होंने होलंबी कलां के पास KM नंबर 20/05-20/09, नरेला रेलवे स्टेशन के पास KM 25/17 और सोनीपत रेलवे स्टेशन के पास KM नंबर 43/35-43/31 का निरीक्षण किया।

दिल्ली डिवीज़न के मण्डल रेल प्रबंधक पुष्पेश रमन त्रिपाठी ने वर्मा को डिविजन के अलग-अलग सेफ्टी पहलुओं और दूसरे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया। अशोक कुमार वर्मा ने दिल्ली डिविजन में बन रहे अलग-अलग पैसेंजर सुविधाओं और दूसरे अन्य प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण और रिव्यू किया और साथ ही रेलवे अधिकारियों को प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat