बिहार: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के फैसले पर चुप्पी तोड़ी है। एक निजी चैनल से तेजप्रताप ने कहा कि उनकी शादी राजनैतिक फायदे के लिए हुई थी। दांपत्य जीवन में उनकी पत्नी के व्यवहार से उन्हें काफी दुख पहुंचा है। उनका कहना है कि वो दोनों एकदम अलग हैं। ऐश्वर्या साउथ पोल है तो मैं नॉर्थ पोल हूं। हम दोनों में झगड़ा होता रहा। कई बार घरवालों के सामने भी हुआ है। अब गोली बंदूक से निकल चुकी है। पीछे नहीं हटूंगा। तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद से शनिवार को मुलाकात की। उन्होंनें कहा उनका जो फैसला था वह उसपर कायम हैं।
तेजप्रताप ने यह भी कहा था कि आखिर घुट-घुट कर जीने की वजह क्या है? इस पर उन्होंने कहा था कि मैं आपको बताना जरूरी नहीं समझता। 29 नवंबर को मैं कोर्ट को अपनी समस्या बताऊंगा। लालू प्रसाद यादव को इस खबर से काफी सदमा पहुंचा है। शनिवार को उन्होंने नाश्ते में अंडा और एक सेब खाया था। उसके बाद वह तेजप्रताप का इंतजार करते रहे। उन्होंने शाम तक कुछ नहीं खाया। बताया जा रहा है कि लालू के खाना न खाने के कारण उन्हें इंसुलिन का इंजेक्शन नहीं लगाया गया।
तेजप्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के फैसले पर तोड़ी चुप्पी, लालू पहुंचे सदमें में
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat