ब्रेकिंग:

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारिओं ने माघ मेला आयोजन हेतु प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवस, वाराणसी / प्रयागराज : माघ मेला–2026 की व्यापक तैयारियों को देखते हुए गुरुवार रेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रयागराज रामबाग तथा झूंसी स्टेशनों का संयुक्त निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त प्रयागराज श्रीमती सौम्या अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा)/वाराणसी मंडल अजय सिंह, जिला अधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा, अपर पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा, वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस.रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर आयुष कुमार सिंह,मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान मेला अवधि में श्रद्धालुओं के सुचारु आवागमन हेतु समग्र व्यवस्था और विस्तृत कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था तथा प्लेटफ़ॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में मार्गदर्शन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रमुख स्थानों पर ‘दिशा-निर्देश साइनेज’ को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया।

इसके साथ ही माघ मेले के दौरान लखनऊ, अयोध्या एवं वाराणसी दिशाओं में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को प्रयाग एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों की ओर उचित रूप से मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु पर्याप्त प्रचार–प्रसार, सूचना प्रसारण,भीड़ प्रबंधन तथा उपयुक्त स्थानों पर साइनेज स्थापित करने पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

अधिकारियों ने प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर यात्री आश्रयों, कंट्रोल रूम, प्रवेश एवं निकास मार्गों सहित भीड़ प्रबंधन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उनकी कार्यप्रणाली का आकलन किया तथा उन्हें और अधिक प्रभावी एवं सुचारु बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

रेल प्रशासन एवं सिविल प्रशासन बेहतर समन्वय से माघ मेला अवधि में यात्रियों को सुरक्षित, सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा अनुभव उपलब्ध कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

Loading...

Check Also

राष्ट्र ऋषि नानाजी की स्मृति में राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप के 12वें संस्करण का हुआ शुभारम्भ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : राष्ट्र ऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख जी की स्मृति …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com