ब्रेकिंग:

उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में चल लेखा निरीक्षक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय जयपुर में गुरुवार 4.12.2025 को पूरे जोन के सभी चल लेखा निरीक्षकों की संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार प्रमुख वित्त सलाहकार सुश्री गीतिका पांडे की अध्यक्षता में उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी चल लेखा टिकट निरीक्षकों की संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सुश्री पांडे ने सभी निरीक्षकों को सच्ची निष्ठा एवं पूर्ण ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करने तथा स्टेशन लेखो की आंतरिक जांचों को और अधिक सुदृढ़ करने के दिशा निर्देश प्रदान किया। उन्होंने कहा कि रेलवे की यातायात आय को बढ़ाने में लेखा निरीक्षकों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है तथा सभी निरीक्षकों का यह दायित्व है कि वे निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में रेलवे राजस्व की क्षति न हो तथा स्टेशन पर धोखाधड़ी, गबन अन्य वित्तीय अनियमिताएं ना हो।

संगोष्ठी में उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी लेखा निरीक्षक एवं यातायात लेखा कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे। वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी (यातायात) रुपेश सिंघवी सभी सत्रों में मौजूद रहे एवं लेखा निरीक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान किया। संगोष्ठी में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री यातायात) धीरूमल ने भी निरीक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान किया। संगोष्ठी में पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से रेलवे में नवीनतम परिवर्तनों एवं नवाचारों की जानकारी प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि इस संगोष्ठी में उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी निरीक्षक उपस्थित रहे जिनका कार्य क्षेत्र संपूर्ण राजस्थान एवं हरियाणा, मध्य प्रदेश एवं गुजरात के भी कुछ क्षेत्रों तक फैला हुआ है। सुदूर उत्तर के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों से लेकर दक्षिण में उदयपुर, आबू रोड, जैसलमेर बाड़मेर तक में कार्यरत सभी निरीक्षक एक ही मंच पर उपस्थित रहे एवं अपने अनुभव साझा किये।

Loading...

Check Also

“मेहनत और लगन का सम्मान और कमियों को दूर करने का संकल्प”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : भारत की प्रमुख और उत्तर भारत की सर्वश्रेष्ठ पीआर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com