ब्रेकिंग:

“मेहनत और लगन का सम्मान और कमियों को दूर करने का संकल्प”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : भारत की प्रमुख और उत्तर भारत की सर्वश्रेष्ठ पीआर संस्था, पीआर 24×7 के लिए भी इसका स्थापना दिवस सिर्फ कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि उन कदमों की गूँज है, जिन्होंने देश की प्रमुख रीजनल पीआर एजेंसीज़ की कतार में सबसे आगे ला खड़ा किया है ! पीआर 24×7 ने बुधवार को अपना स्थापना दिवस उत्साह, गर्मजोशी और टीम भावना के साथ मनाया।

रामप्रसाद जायसवाल, अंकुज राणा, रोहित ढोलिया, ताबिश बदर और रानू बैरागी को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद, ‘न्यू कमर ऑफ द ईयर’ के खिताब से इशिका गौर को नवाज़ा गया, जिन्होंने बेहद कम समय में ही अपनी प्रतिभा की छाप टीम पर छोड़ी। वहीं, ‘स्टार ऑफ द ईयर’ की श्रेणी में उन एम्प्लॉयीज़ को सम्मानित किया गया, जिन्होंने साल भर लगातार असाधारण प्रदर्शन और रचनात्मकता का परिचय देते हुए कंपनी के मिशन और विजन को सशक्त बनाया। इस श्रेणी में अभिषेक विश्वकर्मा, शिवानी टंडन, अंकुज राणा, नरेंद्र विश्वकर्मा और विकास राजोरा को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

स्थापना दिवस पर टीम को संबोधित करते हुए, पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम ने कहा, “हर छोटा कदम एक दिन इतिहास बनाता है। 3 दिसंबर का दिन हमारे लिए वही प्रेरणा है, जो हमें याद दिलाता है कि सपने छोटे हों या बड़े, उन्हें पूरा करने के लिए इरादे मजबूत होने चाहिए। पीआर 24×7 सिर्फ एक संस्था नहीं, बल्कि एक यात्रा है सीखने की, आगे बढ़ने की और अपने क्लाइंट्स, मीडिया तथा टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ देने की।”

पीआर 24×7 की मैनेजिंग पार्टनर तेजस्विनी गुलाटी ने कहा, “किसी कंपनी की स्थिरता का आधार उसकी टीम और बेहतर काम की उसकी निरंतरता है। पीआर 24×7 ने वर्षों में यह सिद्ध किया है कि चाहे चुनौती कितनी भी बड़ी क्यों न हो, संगठित दृष्टिकोण और मेनहत हमेशा रंग लाती हैं।”

Loading...

Check Also

आईआरएएस सुश्री अपर्णा गर्ग ने रेलवे बोर्ड में सदस्य (वित्त) का पदभार ग्रहण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : 1987 बैच की भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com