ब्रेकिंग:

कैंपेन के एजेंसी हेड एंड ग्रोथ लीडर ऑफ़ दी ईयर अवार्ड्स से नवाज़े गए विज्ञापन जगत के दिग्गज कांबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : फेमस इनोवेशन्स के फ़ाउंडर और चीफ़ क्रिएटिव ऑफ़िसर राज कांबले को कैंपेन एजेंसी ऑफ़ दी ईयर अवार्ड्स 2025 में सबसे बड़े व्यक्तिगत सम्मान में से एक एजेंसी हेड एंड ग्रोथ लीडर ऑफ़ दी ईयर से नवाज़ा गया है। यह राज की चौथी जीत है, और वे इस सम्मान को पाने वाले एकमात्र इंडिपेंडेंट एजेंसी हेड हैं। इससे पहले यह सम्मान पियूष पांडे, प्रसून जोशी और आशीष भसीन जैसे बड़े नामों को मिल चुका है।

यह सम्मान राज कांबले को भारत के सबसे प्रभावशाली एडवरटाइजिंग लीडर्स में शामिल करता है। यह अवार्ड उन लीडर्स को दिया जाता है जो मजबूत एजेंसियाँ बनाते हैं, ब्रांड्स और क्रिएटिविटी व ग्रोथ के ऊँचे मानक स्थापित करते हैं।

राज कांबले के नेतृत्व में फेमस इनोवेशन्स एक इंडिपेंडेंट चैलेंजर एजेंसी से बढ़कर भारत की सबसे सम्मानित और अवार्ड विनिंग क्रिएटिव कंपनियों में से एक बन गई है। आज यह कई भारतीय और वैश्विक ब्रांड्स के साथ अलग-अलग कैटेगरी में काम कर रही है।

जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राज ने कहा , “;यह पुरस्कार मेरे लिए खास है क्योंकि यह क्रिएटिविटी और ग्रोथ, दोनों को पहचान देता है। पियूष पांडे जैसे दिग्गजों के साथ मेरा नाम लिया जाना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। यह जीत वास्तव में फेमस की पूरी टीम, हमारे क्लाइंट्स जिन्होंने हम पर भरोसा किया, और उन सभी लोगों की है जिन्होंने एक इंडिपेंडेंट, भारतीय एजेंसी की वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता पर विश्वास किया।”

कैंपेन एजेंसी ऑफ़ दी ईयर अवार्ड्स, एशिया भर में क्रिएटिविटी और मार्केटिंग के क्षेत्र को दिशा देने वाली एजेंसियों और लीडर्स को सम्मानित करता है। राज कांबले की जीत इस बात का मजबूत प्रमाण है कि फेमस इनोवेशन्स एक इंडिपेंडेंट एजेंसी होते हुए लगातार अपनी क्षमता से बढ़कर प्रदर्शन कर रही है और तेज़ी से आगे बढ़ रही है।

Loading...

Check Also

पीसीसीएम, उत्तर रेलवे नरसिंह द्वारा अयोध्या धाम एवं अयोध्या कैंट स्टेशनों का निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / अयोध्या : प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे नरसिंह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com