
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ/ वाराणसी : उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के अधीन कार्यरत स्वर्गीय अनवर अली, पुत्र स्व. मी. शामी, पद – ट्रैक मेंटेनर, जो वाराणसी में इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत थे, जिनका 25.03.2025 को ड्यूटी के दौरान दुर्भाग्यवश दुर्घटना में निधन हो गया था।
मंगलवार 02.12.2025 को मण्डल कार्यालय, उत्तर रेलवे, लखनऊ में अपर मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ शूरवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, श्रीमती अरिमा भटनागर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से डीजीएम आशीष कुमार एवं मुख्य प्रबंधक, RSP अरुण कुमार विश्वकर्मा की उपस्थिति मे दिवंगत कर्मचारी की माता श्रीमती कमरून निशा (आश्रित) को बीमा / कवरेज राशि ₹ 1,00,00,000/-(एक करोड़ रुपये) का चेक औपचारिक रूप से प्रदान किया गया । RSP योजना के अंतर्गत देय राशि के त्वरित भुगतान हेतु मंडल कार्मिक विभाग एवं बैंक अधिकारियों द्वारा सभी आवश्यक प्रक्रियाएँ समयबद्ध रूप से पूरी की गईं है।
उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल दिवंगत कर्मचारी स्व. अनवर अली को श्रद्धांजलि अर्पित करता है तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है। मंडल कठिन समय में परिवार को हरसंभव सहायता एवं सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat